FPI टैक्स के प्रस्ताव से बाजार परेशान, कहां निवेश करें आप? - Capitalaim Nifty Tips

Latest

Tuesday 9 July 2019

FPI टैक्स के प्रस्ताव से बाजार परेशान, कहां निवेश करें आप?

FPI टैक्स के प्रस्ताव से बाजार परेशान, कहां निवेश करें आप?



जून की शुरुआत में ऑलटाइम हाई छूने के बाद से अब तक सेंसेक्स के वैल्यूएशन में से 8 लाख करोड़ रुपए निकल चुके हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन शेयर मार्केट अभी भी निवेश के लिए काफी आकर्षक है।

शॉर्ट टर्म में बाजार की मुश्किलें तब तक बनी रहेंगी जब तक सुपर रिच पर सरचार्ज लगाने के फैसले पर कोई सफाई नहीं दी जाती। ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरचार्ज विदेशी निवेशकों पर भी लागू होंगी।

कुल मिलाकर अभी तक सरकार ने शेयर बायबैक पर टैक्स बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। साथ ही कंपनियों में पब्लिक होल्डिंग 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव कर दिया है।

बजट पेश होने के बाद अगले कारोबारी सत्र यानी 8 जुलाई को निफ्टी गिरकर 11,600 के मनोवैज्ञानिक लेवल से नीचे आ गया। वहीं सेंसक्स भी टूटकर 39,000 तक आ गया।

एक्सपर्ट्स की दलील है कि अभी की गिरावट के बावजूद लॉन्ग टर्म में लार्ज कैप कंपनियां बुलिश नजर आ रही हैं।
बजट में हुए ऐलान की वजह से कुछ शेयरों में गिरावट आई है। हालांकि आने वाले दिनों में जब सिस्टम में कैश बढ़ेगा तो इन शेयरों में तेजी आएगी।

किनमें करें निवेश?

ऐसे में सवाल यह है कि निवेशकों को अभी अपना पैसा कहां लगाना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी लार्जकैप कंपनियों में निवेश करने सही है।

1 comment:

  1. Hey, I just visited your blog and it looks like you had done quite good work, But I m looking for Free Stock Tips.

    Stock Tips

    ReplyDelete