वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट - Capitalaim Nifty Tips

Latest

Thursday, 24 October 2019

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट


  वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट




वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 39,020 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी करीब 22 अंक टूटकर 11582.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

छोटे-मझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.14 फीसदी टूटकर बंद हुए है। तेल-गैस शेयरों में कमजोरी रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.52 फीसदी की टूटकर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रहीं। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली हावी रही।

सरकारी बैंकों में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी आज 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 29101.75 के स्तर पर बंद हुआ है। PSU बैंक इंडेक्स में 3 हफ्ते की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.45 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.01 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

रिय़ल्टी शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.20 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.49 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.33 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.38 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 0.52 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।  

No comments:

Post a Comment