सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
10:35 AM
ऑटो दिग्गज मारुति के नतीजे आज है। कमजोर मांग और हाई डिस्काउंट का असर दिख सकता है असर। वहीं ITC का मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़ सकता है। कंपनी के सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 2-3 फीसदी रहने का अनुमान है। कोलगेट और USL के नतीजों पर भी नजर रहेगी।
10:15 AM
अच्छे नतीजों के बाद L&T में खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी मुनाफे में 13 तो आय में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस L&T पर बुलिश हुए है। Hero Moto के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। 4 तिमाहियों में सबसे अधिक मार्जिन रहे है लेकिन शेयर में सुस्त कारोबार कर रहा है।
10:05 AM
टेलीकॉम कंपनियों के लिए आज बड़ा दिन है। रेवेंयू शेयरिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। टेलीकॉम कंपनियों पर 92000 करोड़ रुपये का बकाया है। फैसले से पहले भारती एयरटेल 3 फीसदी टूटा है जबकि वोडाफोन आइडिया 7 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे है।
09:55 AM
निफ्टी का नवाब बने HCL TECH में नतीजों के बाद 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। Q2 में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। कंपनी के DOLLAR REVENUE में 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। बोर्ड ने 1 पर 1 बोनस शेयर को भी दी मंजूरी है। वहीं कंपनी पर ब्रोकरेज भी बुलिस है।
09:45 AM
वाणिज्य उद्योग एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई की सीमा 49% से ज्यादा कतई नहीं बढ़ाएगी। स्वीडन मे निवेशकों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि अगले पांच साल में सरकार रिफॉर्म के मोर्चे पर और तेजी से काम करेगी।
09:35 AM
AGR (adjusted gross revenue) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला संभव है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 1:00 बजे अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां सरकार के साथ लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज शेयरिंग पर करती है। अब AGR में क्या-क्या शामिल होगा इसकी परिभाषा को लेकर विवाद चल रहा है। Tdsat के आदेश के मुताबिक किराया, संपत्ति की बिक्री पर मुनाफा, ट्रेजरी इनकम, डिविडेंड AGR में शामिल होगी जबकि डूबे हुए कर्ज, करंसी में फ्लकचुएशन, कैपिटल रिसिप्ट डिस्ट्रीब्यूशन मार्जन AGR में शामिल नहीं होगा।
09:20 AM
भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स करीब 260 अंकों की मजबूती के साथ 39,319.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 11660 के पार निकल गया है।
बाजार में आज सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.81 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.53 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.09 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 29685 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.40 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
No comments:
Post a Comment